भाजपा ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘नमो अगेन’ नारे के साथ विजय संकल्प बाइक रैली निकाली। रैली की अगुवाई दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की। इस दौरान मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने सेना की वर्दी पहनकर बाइक चलाई।

पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद देश में बने सेना के लिए माहौल का फायदा बीजेपी ने यहाँ खूब उठाया। मनोज तिवारी का सेना की वर्दी वाली शर्ट पहनना भी इसी को दर्शाता है।

वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं की बाइक पर विंग कमांडर अभिनन्दन की फोटो और तिरंगा लगा हुआ था।

सेना की वर्दी पहनकर मनोज तिवारी ने मांगे वोट, लोग बोले- पहले ये राम बेचते थे अब सेना का काम बेच रहे हैं

मनोज तिवारी के द्वारा सेना की वर्दी पहनकर बाइक रैली निकाले जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि,

भाजपा के लोग सेना की वर्दी पहनकर चुनावी सभाओं और यात्राओं पर निकल रहे हैं, उनके इस काम के कारण आम भारतीय लोग ही नहीं भाजपा के कट्टर समर्थकों का भी सर नीचे हो रहा है। पूरी दुनिया में भाजपा की वजह से भारत की छवि कमजोर हो रही है। भाजपा को इसके लिए सेना और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।”

बता दें कि मनोज तिवारी की अगुवाई में निकली गई इस बाइक रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाई। किसी भी कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहना था और रेड लाइट का पालन नहीं किया।

अब शिवसेना ने ‘एयर स्ट्राइक’ के मांगे सबूत, कहा- मोदी देश को बताएं पाकिस्तान के कितने लोग मरे

इस मौक पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल भी मौजूद थे। रैली का नाम भले भी नमो अगेन था लेकिन इसके पीछे पुलवामा हमला और विंग कमांडर अभिन्दन थे। सभी भाजपा नेताओं के मुँह पर इन्हीं का नाम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here