
राफेल डील पर विपक्ष के हमले कम नहीं हो रहे है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राफेल पर सवाल खड़े किये है।
अखिलेश यादव ने कहा हम चाहते है एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी इस मामले की जांच करे क्योंकि बिना जेपीसी के सच बाहर नहीं आएगा अब ये अंतराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है।
We demand a Joint Parliamentary Committee (JPC) on #Rafaledeal, without a JPC the truth will not come out, the issue has now become global: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/ViJbLAhKO1
— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2018
दरअसल हाल ही में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने ‘मीडियापार्ट’ (फ़्रांस के न्यूज़ संगठन) से एक इंटरव्यू में कहा कि भारत की सरकार ने जिस सर्विस ग्रुप का नाम दिया, उससे दैसौं ने बातचीत की।
भारत सरकार ने उन्हें अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम सुझाया था और तब दैसौं ने अनिल अंबानी से संपर्क किया। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। हमें जो विकल्प दिया गया हमने स्वीकार किया।
जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि विमान का दाम पता करके वो पाकिस्तान को मदद पहुँचाना चाहते है।
जिसका पलटवार करते हुए अब विपक्ष बीजेपी और हमलेवर हो गया,जिसमें समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का साथ देते हुए जेपीसी जांच की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है : श्री @rsprasad – लाइव देखें https://t.co/xxxwLr6EJO पर #RahulKaPuraKhandanChor pic.twitter.com/eSgkzoNCp5
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018