
पिछले साल BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आने वाले डॉक्टर कफील एक बार फिर चर्चा में हैं। गोरखपुर की कैंट पुलिस ने डॉ. कफील और उनके बड़े भाई आदिल खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का आरोप है कि डॉ. कफील ने एक शख्स की फोटो और दस्तावेज का इस्तेमाल कर फर्जी खाता खुलवाया था। इतना ही नहीं इस खाते से 2 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन भी किया गया है।
गौरतलब है कि अगस्त 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉ. कफील को आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें 7 महीने जेल में रहना पड़ा था। 25 अप्रैल 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया।
अब एक बार उन्हें जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन कफील का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। ये सब पुराने मामले को दबाने के लिए किया जा रहा है।