बिलकिस बानो केस जैसे छोटे से मामले को लेकर आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रमों पर सवाल खड़े नहीं कर सकते हैं.’ ये कहना है बीजेपी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी का.

इंदु गोस्वामी ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में ये बात कही. इंदु गोस्वामी की बातों से साफ़ ज़ाहिर है कि उनके लिए गैंगरेप और हत्या के दोषियों की रिहाई मामूली बात है.

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इंदु गोस्वामी के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. अलका लांबा ने लिखा कि शर्म करो बीजेपी, भाजपाईयों से बेटी बचाओ.

धर्मशाला में पत्रकार ने जब इंदु गोस्वामी से बिलकिस बानो पर सवाल किया तो उन्होंने कहाकि ये बहुत मामूली सा केस है, इस केस को उठाकर आप भारत सरकार द्वारा महिलाओं, लड़कियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को दबा नहीं सकते हैं.

इंदु गोस्वामी के इस बयान से साफ़ ज़ाहिर है कि बीजेपी नेता और ख़ासकर बीजेपी की महिला नेता बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई के बारे में क्या सोचते हैं.

हालांकि इससे पहले बीजेपी की ही नेता खुशबू सुंदर ने बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को गलत बताया था.

खुशबू सुंदर से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ भाजपा नेता व हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी बिलकिस बानो केस पर अपनी राय रखी थी. दोनों ने कहा था कि बलात्कार के दोषियों का इस तरह सत्कार करना ठीक नहीं है.

हालांकि किसी भी महिला केंद्रीय मंत्री ने बिलकिस बानो के मामले में कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी. महिला सम्मान के लिए संसद में चीखने वाली स्मृति ईरानी को भी बिलकिस बानो के दोषियों के बारे में बोलने में शर्म आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here