‘एक देशभक्त को हेमशा अपने देश की तरफ रहते हुए अपनी सरकार के खिलाफ रहना चाहिए। जैसा की एडवर्ड अब्बे दुके बन्ना ने गुलाल फिल्म में कहा है। अपने लिए वोट करिए बराबरी और लोकतंत्र के लिए वोट करिए।’

ये बयान है फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का। जिन्होंने चौथे चरण के मतदान से पहले ट्वीट कर कहा था।

इसपर कश्यप को जवाब देते हुए एक यूजर ने कहा कि कीचड़ में कमल खिलता है, इसलिए कमल का बटन दबाएँ। इसपर अनुराग कश्यप ने लिखा- ‘कमल तो खिला ही हुआ है. देश भी कीचड़ हो चुका है।

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि ट्रोलर के होश फाख्ता करना बहुत ही आसान है। न सिर्फ उनमें ह्यमूर की कमी होती है, बल्कि वे इस समझने के लिए भी कम अकल होते हैं।

मैं तो फ़िल्में भी आप जैसों पर बनाता हूँ। भाषा भी आपकी इस्तेमाल करता हूँ। आप लोग बस आज मुझे सच साबित कर रहे हो, कोई नहीं, लगे रहो। उन्होंने आगे कहा कि कोई गाली आज सर्च करके देख लो ट्विटर पर देने वाले ज्यादतर चौकीदार ही निकलेंगें।

आपको बता दें कि बीते दिनों फिल्ममेकर ,लेखकों और थियेटर कलाकारों ने मतदाताओं से भाजपा को वोट ना देने की अपील की थी। अपील करने वालों में नसीरुद्दीन शाह, अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन सहित 600 से ज्यादा हस्तियां शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here