‘दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।’

ये बयान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सीधे सीधे धमकी दे डाली।

पीएम मोदी के 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- “विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या?

मोदी जी, ये भी 70 साल में पहली बार हुआ है जब कोई PM विधायक खरीदने की खुलेआम धमकी दे रहा है!

“सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी ने ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के प्रधानमंत्री ने खुद किसी मंच से विधायकों को तोड़ने और जोड़ने की बात कही है। इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- कोई भी आपके साथ नहीं जाएगा यहां तक की एक कौंसिलर भी नहीं। आप चुनाव प्रचार कर रहें है की हॉर्स ट्रेडिंग। आपकी एक्सपायरी डेट करीब है। हमने आज ही चुनाव आयोग से शिकायत की है और आप पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here