बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही गढ़ वाराणसी में घेरने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

सपा द्वारा तेज बहादुर को टिकट दिए जाने पर आप प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नारा गढ़ दिया जिसमें उन्होंने लिखा- सेना के सम्मान में, पूरा बनारस मैदान में।

दरअसल अभी तक वाराणसी की सीट पर अजेय माने जा रहे नरेंद्र मोदी के लिए समाजवादी पार्टी ने एक नई चुनौती के रूप में तेज बहादुर यादव को खड़ा कर दिया है। तेज बहादुर वही बीएसएफ के पूर्व जवान हैं जिन्होंने सेना में भ्रष्टाचार को उजागर किया था। जिसके बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था।

अब तेज बहादुर यादव ने टिकट मिलने के बाद मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि ये लड़ाई नकली चौकीदार बनाम असली चौकीदार की है। अब देखना दिलचस्प ये होगा की तेज बहादुर जो सैनिक से राजनेता बने है वो इसमें कितना कामयाब होते है मगर फिलहाल तो महागठबंधन के इस फैसले से सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है।

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया पर लिखा- सपा ने नकली चौकीदार मोदी के सामने तेज बहादुर बहादुर यादव को उतारा है । कांग्रेस को चाहिए की वो अपना उम्मीदवार वापस ले ले, एक सच्चा जवान की लड़ाई 56 इंच वाले चौकीदार के खिलाफ है। एक ऐसा जवान जिसने नौकरी गंवा दी, सिर्फ जवानों को मिलने वाले ख़राब खाने के खिलाफ आवाज़ उठाने के चलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here