गोदी मीडिया के जाने-माने चेहरे और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर के साथ मिलकर Republic TV न्यूज़ चैनल खोलने वाले एंकर अर्नब गोस्वामी इस बार बुरे फंसे हैं।

आपराधिक मानहानि के एक मामले में जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने अर्नब गोस्वामी को 9 फ़रवरी तक अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है।

राज्य के पूर्व मंत्री और पीडीपी नेता नईम अख़्तर ने अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी दूसरे कई स्टाफ़ के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा किया था।

पीडीपी नेता के मुताबिक़ रिपब्लिक टीवी ने उनके ख़िलाफ़ ग़लत ख़बर प्रसारित किया था। इसी मामले में अदालत ने अर्नब समेत रिपब्लिक टीवी के कर्मचारी आदित्य राज कौल, जीनत जीशान, और सकल भट्ट को भी हाज़िर होने के लिए कहा है।

स्थानीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक़, पीडीपी नेता ने कोर्ट से माँग की है कि आरोपियों के ख़िलाफ़ RPC की धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

ग़ौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी को अर्नब गोस्वामी ने साल 2017 में बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर की मदद से स्थापित किया था। अपनी शुरुआत से ही ये चैनल दक्षिणपंथी समूहों के प्रति नरम रुख़ रखने के लिए बदनाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here