पंजाब पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 190 करोड़ रुपए है. शहीद भगत सिंह नगर में एक ट्रक से 38 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की गई है. ये हेरोइन गुजरात से आए ट्रक से बरामद की गई है. ट्रक के टूल बॉक्स में इसे छिपाकर रखा गया था.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, विदेश में रहने वाला गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ़ सोनू खत्री इसका मुख्य आरोपी है.

इस मामले में ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि

गुजरात में इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? सोचिए कितना रोज़ बिना पकड़े निकल रहा होगा. क्या इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स का धंधा टॉप लोगों की मिलीभगत बिना संभव है, आप देश के युवाओं को अंधकार में धकेल रहे हैं.”

पुलिस महानिरीक्षक एसपीएस परमार ने जानकारी देते हुए कहा, खूफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों की टीम ने एसबीएस नगर के महलों बाईपास पर ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी में टूलबॉक्स में छिपाई गई 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.

आरोपियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. आरोपियों की पहचान कुलविंदर राम और बिट्टू के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, ये ड्रग स्मगलर राजेश सोनू अपने साथियों सोमनाथ बिक्कू, कुलविंदर किंदा और बिट्टू के साथ मिलकर हेरोइन की स्मगलिंग करता है. वह ट्रक में बाहर से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करता है.

यह ड्रग्स समुंद्र के रास्ते गुजरात के भुज लाई गई थी और वहां से ट्रक के ज़रिए पंजाब ला गई थी. पुलिस ने अभी तक राजेश और सोमनाथ को गिरफ्तार नहीं किया है. राजेश पर हत्या, ड्रग्स तस्करी करने और जालसाज़ी समेत 19 आपराधिक मामले चल रहे हैं.

पूछताछ में कुलविंदर ने बताया कि राजेश ने उसे गुजरात के भुज से हेरोइन लाने के लिए कहा था. आरोपी ने बताया कि वह जनवरी में श्रीनगर से 30 किलोग्राम हेरोइन लाया था. राजेश के ही कहने पर वह इस साल दिल्ली से एक किलो हेरोइन भी लाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here