सोमवार को भारत पाकिस्तान एशिया कप मैच का एक वीडियो को लेकर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर निशाना साधा है.

वीडियो में जय शाह को भारतीय तिरंगा झंडे को पकड़ने से इंकार करते हुए देखा जा सकता है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि “हर हाथ में हो तिरंगा- हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है। इस तरीके से तिरंगे को झटकना ये देश के 133 करोड़ आबादी का अपमान है.”

एशिया कप 2022 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. जिसके बाद का ये वीडियो है.

ग्रैंड ओल्ड पार्टी के ट्वीटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया है.

कांग्रेस ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की आलोचना करते हुए लिखा – “तिरंगे से दूरी बनाने की इनकी आदत कई पीढ़ियो पुरानी है, यह कैसे चलेगा ? ”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमित शाह पर तीखा हमला किया, उन्होंने लिखा- “मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो”

कांग्रेस, शिवसेना के अलावा तृणमूल कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति जैसे दूसरे विपक्षी दलों ने भी जय शाह की इस हरकत को गलत बताया है।

हालांकि इस मामले में जय शाह या एशियाई क्रिकेट परिषद की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here