पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महीनों हो गए। भारी भरकम बहुमत हासिल करने के बाद वहां पर आराम से ममता बनर्जी राजपाट चला रही है लेकिन भाजपा के लिए यह राज्य लगातार दुखती रग बनता जा रहा है।

जहां भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी को छोड़कर टीएमसी में जाने की होड़ मची हुई है,

उसी बीच में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीटर पर टीएमसी को फाॅलो कर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से हटाए गए आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पार्टी से बेहद नाराज चल रहे हैं।

माना जा रहा है कि बाबुल किसी भी वक्त भाजपा को अलविदा कह सकते हैं और ममता बनर्जी के साथ जा सकते हैं।

एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही बाबुल सुप्रियो टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के संपर्क में हैं तो दूसरी खबर यह भी है कि मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बाबुल ममता बनर्जी के साथ नजदीकी बनाने की कोशिशों में हैं।

दरअसल हुआ यूं कि मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने आश्चर्यजनक तरीके सूे टीएमसी को ट्वीटर पर फाॅलो कर दिया।

बाबुल इतने पर ही नहीं रुके, भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले मुकुल राॅय को भी फॅालो किया। इसके साथ भी पश्चिम बंगाल की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

मालूम हो कि बाबुल सुप्रियो ने मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट लिखकर अपनी तकलीफों को सार्वजनिक कर दिया था।

बाबुल ने साफ तौर पर कहा था कि मुझे कहा गया कि इस्तीफा दे दो, मैंने इस्तीफा दे दिया ! पर जिस तरह से मुझे इस्तीफा देने को कहा गया, वो ठीक नहीं था।

सुप्रियो के इस्तीफे के बाद ममता बनर्जी ने भी उनका समर्थन किया गया था और आक्रोश व्यक्त किया था।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के विस्तार में बाबुल सुप्रियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह देश के जाने माने बाॅलीवुड गायकों में से एक हैं।

अपने स्टारडम की बदौलत उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा को मजबूती दिलाई। वह खुद भी आसनसोल जैसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।

इस बार के विधानसभा चुनाव में एक खास रणनीति के तहत भाजपा ने उन्हें टालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया लेकिन बाबुल को बेहद बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ गया. इसके बाद से ही भाजपा ने उन्हें महत्व देना कम कर दिया था।

बाबुल अब भाजपा की राजनीति में अलग थलग पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनके जल्द ही टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here