बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज आख़िरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस योगेश को 1 महीने से तलाश कर रही थी। वह घटना के बाद से फरार था।

योगेश की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए एसएसपी पी चौधरी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर योगेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

ग़ौरतलब है कि योगेश की गिरफ्तारी में हो रही देरी को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था। विपक्षी नेताओं का आरोप था कि योगेश को सूबे की योगी सरकार का संरक्षण प्रात्प है, इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही।

4 साल में जो ज़हर पैदा किया गया ‘बुलंदशहर’ उसका नतीजा है, ये नफ़रत की आग आपका घर भी ख़ाक कर देगी : रवीश कुमार

इन आरोपों ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को अपनी कार्रवाई तेज़ करनी पड़ी, जिसके नतीजे में योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि योगेश की गिरफ्तारी के साथ ही उसे बचाने के मुहिम भी शुरु हो गई है। सूबे की योगी सरकार का समर्थन करने वाले संगठन बजरंग दल ने योगेश को कानूनी सहायता देने की बात कही है।

बजरंग दल के प्रवीन भाटी ने कहा कि योगेश राज बेकसूर है। हम उसे कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। उसकी बेहतरी के लिए जो कुछ होगा हम करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि वह अदालत से सभी आरोपों से बरी हो जाएगा।

योगी ने कहा था कि डर से अपराधी ‘यूपी’ छोड़ रहे हैं फिर बुलंदशहर जलाने वाले ‘दंगाई’ कहां से आ गए?

बता दें कि पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर में कथित गो हत्या की घटना को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी थी। इस हिंसा को भड़काने का मुख्य आरोपी योगेश राज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here