पीएम मोदी अपनी हर चुनावी रैली में एयरस्ट्राइक का ज़िक्र करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही ये दावा भी कर रहें है कि देश सुरक्षित हाथों में है। मगर आज फिर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हाईवे के पास पुलवामा अटैक जैसी साजिश सामने आई है। एक कार में हुए धमाके ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जम्मू कश्मीर को काबू कर पाने में मोदी सरकार नाकाम साबित हो रही है।

दरअसल श्रीनगर जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास एक कार में धमाका हुआ है। ये धमाका तब हुआ जब सुरक्षा बालों का काफिला वहां से गुजर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CRPF ने इसे आतंकी हमला मानाने से इनकार कर दिया मगर मामले की जांच चल रही है।

शुरूआती जांच से अभी तक यही पता चल पाया है कि ये महज एक सिलेंडर ब्लास्ट का मामला लग रहा है। धमाका इतनी तेज था की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर गायब है।

पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 8 जवान शहीद, क्या अब भी रक्षामंत्री कहेंगी ‘मोदीराज में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ’

इस धमाके को देख एक बात तो साफ़ कही जा सकती है कि CRPF के जवानों की जान बाल बाल बच गई क्योंकि धमाका इतनी तेज था कि इसकी वजह से CRPF की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है। इस धमाके में सीआरपीएफ जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि फरवरी महीने में ही पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की वजह से CRPF के 44 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद गृहमंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत, जब भी सुरक्षाबलों का काफिला हाइवे से गुजरेगा, तब आवाजाही रोक दी जाएगी।

सेना के नाम पर वोट मांगने वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ उतरे अर्द्ध सैनिक, बोले- 2019 में सबक सिखाएंगे

अब सवाल उठता है कि सख्त गाइडलाइन के बावजूद सीआरपीएफ के काफिले के पास यह संदिग्ध धमाका कैसे हुआ? फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here