देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई कम करने के दावों पर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का मुद्दा उठाया गया।

दरअसल 15 दिनों में सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में दो बार इजाफा किया जा चुका है। 15 दिनों के अंदर रसोई गैस 50 रुपए महंगी हो गई है।

अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि लोग हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी को खोज रहे हैं कि वे कब सड़कों पर गैस सिलेंडर लेकर बैठेंगी। क्योंकि आए दिन गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इन लोगों ने चुप्पी साधे रखी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। सरकार को महंगाई कंट्रोल करना नहीं आ रहा है।

इसके विपरीत मोदी सरकार देश की सरकारी संपत्तियों को लगातार बेचने का काम कर रही है। जिसका हमारे पूर्वजों ने अपना खून पसीना लगाकर निर्माण किया था।

यह सरकार नया निर्माण कुछ भी नहीं कर रही है। बल्कि देश के पास जो सरकारी संपत्तियां हैं उन्हें भी बेच रही है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन यूपीए सरकार पर महंगाई बढ़ाने के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था।

उस दौरान स्मृति ईरानी पेट्रोल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए सड़कों पर धरना देती थी।

आज जब मोदी सरकार ने लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। तब भाजपा के सभी नेता मौन धारण किए हुए हैं।

देश में बढ़ रही महंगाई का विरोध के जाने के विपरीत भाजपा नेताओं द्वारा अजीबोगरीब बयान दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here