गुजरात दंगों के समय राज्य के गृहमंत्री रहे गोवर्धन झड़ापिया को BJP ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए यूपी का प्रभारी बनाया है। 2002 में जब गुजरात में क़त्ल-ए-आम मचा हुआ था तो दंगों में झड़ापिया की भूमिका पर भी सवाल उठे थे।

BJP में आने से पहले गोवर्धन झड़ापिया 15 सालों तक कट्टर हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिंदू परिषद में रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद में रहने के नाते गोवर्धन झड़ापिया और प्रवीण तोगड़िया के बीच बहुत अच्छे सम्बंध हैं। गोवर्धन, प्रवीण के बेहद क़रीबी लोगो में शुमार हैं।

झाड़पिया के साथ ही नरोत्तम दास और दुष्यंत गौतम को भी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।

BJP ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र 18 राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं।

यूपी की जाति समीकरण को ध्यान में रखकर किया प्रभारी नियुक्त-

यूपी में बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले गोवर्धन झड़ापिया, एससी समाज से आने वाले और सामान्य जाति से आने वाले नरोत्तम दास को पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है।

यानी BJP की नज़र हर जाति के वोट बैंक पर है। लेकिन यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी का ये दांव कितना कारगर साबित होता है ये तो चुनाव का नतीजा आने के बाद ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here