
कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को गिराने की साज़िश रची जा रही है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि हमारी सरकार को गिराने की साजिश सिंगापुर में रची जा रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार प्रदेश में मजबूत है और इसे कोई नहीं तोड़ पायेगा।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा और जेडीएस पर बड़ा आरोप लगया है।
डीके शिवकुमार ने कहा- “राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए सिंगापुर में साजिश चल रही है। सिंगापुर में बैठकर प्रदेश की बहुमत वाली सरकार को साजिशन तोड़ने की प्लानिंग चल रही है।”
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने आगे कहा कि मुझे जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़, वह सिंगापुर में योजना बना रहे हैं। क्यूंकि अगर बेंगलुरु में हमारी सरकार को गिराने की योजना बनेगी तो सबको मालूम हो जाएगा।
डिप्टी सीएम का यह बयान दरअसल तब आया है जब जेडीएस नेता कुमारस्वामी सिंगापुर में मेडिकल जाँच के लिए गए हुए हैं। शिवकुमार ने मीडिया को बताया है कि जेडीएस और भाजपा नेताओं की मीटिंग सिंगापुर में होने वाली है। जिसके बारे में मुझे पहले से मालूम है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार को तोड़ने के लिए पहले दिल्ली और बेंगलुरु में मीटिंग होनी थी। लेकिन उन्हें डर था की सबको मालूम चल जाएगा। इसलिए भाजपा और जेडीएस नेताओं ने सिंगापुर में चुपके से मीटिंग की योजना बनाई है।
साथ ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनके यानी कर्नाटक सरकार के खिलाफ होने वाली हर साजिश को वह नाकाम कर देंगे।
बता दें कि इससे पहले भी भाजपा पर आरोप लग चुके हैं। जब 2019 में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार के 17 विधायकों को तोड़कर बीजेपी ने वहां सरकार बना ली थी। अब इस बार भी भारी बहुमत से जीती हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिशें शुरू हो चुकी हैं।
भाजपा पर देश के अन्य राज्यों में भी चुनी हुई सरकारों को साजिशन डरा धमाका कर उनके विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने का आरोप लगता रहा है।
अभी पिछले साल ही महाराष्ट्र में इसका बड़ा उदाहरण देखा गया। जहां शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार में बड़ी टूट हो गयी । शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे लगभग 40 से ज्यादा विधयकों को लेकर बीजेपी में शामिल होकर मुख्यमंत्री बन गए। जिसके बाद शिवसेना पार्टी दो गुटों में बंट गयी है।