भाजपा शासित मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अब शिवराज सरकार अपने ही नेताओं के निशाने पर आ चुकी है।

बीते दिनों यह खबर सामने आई थी कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।

अब भारतीय जनता पार्टी के ही नेता शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के बाद अब नुनसर मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

जबलपुर से भाजपा नेता अजय पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निकम्मा करार दिया है। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता अजय पटेल ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं खुद मंडल अध्यक्ष उसका विरोध करता हूं, चाहे जो भी हो। क्योंकि मैंने अपनों को मरते हुए देखा है।

माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मैं आप ही की पार्टी का मंडल अध्यक्ष नुनसर बोल रहा हूं। मैं अपने परिवार के लिए अगर इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं कर पा रहा हूं तो मैं इसको अपनी नाकामी मानो या सरकार की।

भाजपा नेता द्वारा किए गए इस फेसबुक पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के अपने नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने को लेकर उठाए गए क़दमों और लोगों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से संतुष्ट नहीं है।

इससे पहले भाजपा नेता अजय विश्नोई ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर कोरोना संक्रमित मरीजों की औसत संख्या और उन पर खर्च हो रही ऑक्सीजन की तुलना कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से भारी तादाद में मौतें हो रही हैं।

शवदाह ग्रहों में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार द्वारा लोगों से सच्चाई छिपाई जाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here