देश में बीते साल आई कोरोना महामारी की वजह से मध्यम और गरीब तबके के लिए और भी कई परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल भारत में बीते साल से ही बेरोजगारी बढ़ने के कारण गरीबी का स्तर बढ़ता चला जा रहा है।

हर रोज केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने से देश में महंगाई की मार भी बढ़ रही है।

एक तरफ से बीमारी तो दूसरी तरफ महंगाई ने हर तबके पर बुरा प्रभाव डाला है। भले ही वह मजदूर हो या फिर व्यापारी।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा दिए गए एक बयान ने राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज कर दी है।

दरअसल पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अगर लोगों को लग रहा है कि देश में महंगाई बढ़ रही है तो वह खाना पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दे।

इस बयान के बाद भाजपा नेता ब्रजमोहन अग्रवाल विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “ये हैं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे @brijmohan_ag कह रहे हैं – जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय-आपदा लग रही, खाना-पीना छोड़ दें!

अन्न त्याग दें! पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें! मोदी जी। यह अहंकार आप ही से प्रेरित है! जनता के जख्मों पर नमक कब तक?”

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल यह कह रहे हैं कि अगर महंगाई एक राष्ट्रीय आपदा है। तो फिर मुझे लगता है जो लोग इसे आपदा करार दे रहे हैं।

उन लोगों को खाना पीना बंद कर देना चाहिए, अन्न त्याग दें। पेट्रोल का इस्तेमाल करना बंद कर दें। मुझे लगता है कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले लोग ही यह सब कर लेंगे। तो महंगाई कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि देश में बढ़ रही महंगाई से लोगों की रोजमर्रा जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

दरअसल महंगाई बढ़ने से खाने-पीने जैसी बेसिक जरूरतों को पूरा करने में भी गरीब तबका परेशानियों का सामना कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here