बिहार में आज मतदान चल रहा है। इस मौके पर BJP सांसद राजीव प्रताप रुडी की मां भी वोट करने अपने घर से निकली। चलने में दिक्कत होने के कारण वो उबड़ खाबड़ रास्ते से होते हुए कई लोगों के सहारे के बाद वोटिंग करने जा रही थी।

वहीँ पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया क्या आप अपने बेटे से सवाल करेगी की 5 साल में सड़क क्यों नहीं बनवाए।

रूडी की माँ ने पहले जवाब दिया है कि वोट करने जा रही हूं, बड़ा अच्छा लग रहा है। इसपर पत्रकार ने सवाल किया आपको चलने में दिक्कत है उसपर से आप ऐसे ख़राब रास्तों से होते हुए जा रही है, तो क्या ऐसे में घर में शिकायत करेगी की सड़क नहीं बनी है इसे बनवाए।

गडकरी का मोदी पर तंज! 2019 का चुनाव ‘विकास’ पर लड़ने के बजाए हिंदू-मुस्लिम पर लड़ा जा रहा है

इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि रास्ता बनवाए, तुम्हारा छपरा जिला कैसा है जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है।

गौरतलब हो कि BJP के राजीव प्रताप रूडी और राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय इस बार सीवान की लोकसभा सीट से मैदान में है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में 5वें चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। बिहार की 5 सीटों पर 20.74%, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 3.95%, मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर 19.02%, राजस्थान की 12 सीटों पर 26.15%, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 20.96%, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 27.41%, झारखंड की 4 सीटों पर 29.49% मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here