भले ही पूरे दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी है, भले ही पिछले एक हफ्ते से यहां सांस लेना भी जानलेवा साबित हो रहा है लेकिन राजनेता इस पर कोई समाधान ढूंढने के बजाय राजनीति कर रहे हैं।

केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उसकी बनती है कि प्रदूषण से निपटने के कुछ उपाय किए जाएं। लेकिन तमाम बीजेपी नेता ही वायु प्रदूषण बढ़ाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने ऑड-इवन का विरोध करते हुए सड़क पर अपनी कार उतार दिया हैत और कहा कि आज दिल्ली सरकार के और जीवन के ड्रामे के विरोध के रूप में मैंने अपनी कार चलाई है।

गौरतलब है कि ऑड-इवन आज 4 नवंबर से लागू हुआ है और दिल्ली में आज सिर्फ इवन नंबर की गाड़ियां चलाई जा सकती है। लेकिन बीजेपी नेता विरोध दिखाने के लिए अपनी ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर उतर गए।

राजनीतिक विरोध में हमेशा ही निचले स्तर पर आ जाने वाले राजनेताओं को क्या समझ में नहीं आ रहा है कि वायु प्रदूषण सबके लिए चुनौती है। इसलिए कम से कम प्रदूषण पर इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

आम आदमी पार्टी या किसी अन्य दल या अन्य सरकार से राजनीतिक दुश्मनी रखना बीजेपी नेता के लिए स्वाभाविक है लेकिन ये कहां तक जायज है कि सरकार के फैसले को गलत साबित करने के लिए प्रदूषण को बढ़ावा दिया जाए, दिल्ली में रह रहे लाखों लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जाए!

विजय गोयल की इस करतूत पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने सवाल किया है कि ‘ट्रैफिक नियमों को तोड़कर और ऑड इवन के नियमों को फॉलो ना करके ये क्या साबित करना चाहते हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here