भारतीय जनता पार्टी को शायद तालिबान अपना आदर्श संगठन लगने लगा है. संभवतः यही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी के नेता तालिबान स्टाइल में काम करने को इच्छुक नजर आ रहे हैं.

त्रिपुरा के भाजपा विधायक अरुण चंद्र भौमिक कह रहे हैं कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर तालिबानी स्टाइल में हमला करने की जरुरत है.

भाजपा विधायक ने कहा कि अगर टीएमसी के नेता त्रिपुरा की राजधानी अगरतला एयरपोर्ट पर लैंड करते हैं तो तालिबानी स्टाइल में उनका मुकाबला करना चाहिए.

दरअसल दक्षिण त्रिपुरा जिले में बेलोनिया ओल्ड टाउन हॉल में केंद्र की मोदी सरकार में नए नए मंत्री बनीं प्रतिमा भौमिक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने टीएमसी नेताओं पर तालिबानी स्टाइल में हमले का आह्वान भाजपा कार्यकर्ताआें से कर दिया.

इस वीडियो में भाजपा विधायक भौमिक बंगाली में भाषण दे रहे हैं. विधायक कहते हैं कि टीएमसी त्रिपुरा में विप्लब कुमार देव के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. हम इस राज्य में कम्युनिस्टों के 25 साल के शासन को खत्म कर राज्य की सत्ता में पहुंचे हैं.

विधायक ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी उनके उकसावे पर किया जा रहा है.

विधायक ने कहा कि हम खून की एक एक बूंद से राज्य की भाजपा और विप्लब देव सरकार की रक्षा करेंगे.

अगरतला एयरपोर्ट पर लैंड करते ही टीएमसी नेताओं पर हमला करने की जरुरत है. हमें टीएमसी नेताओं पर तालिबानी स्टाइल में हमला करने की जरुरत है.

लेखक एवं स्तंभकार अशोक कुमार पांडेय ने भाजपा की इस तालिबान स्टाइल टिप्पणी पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रेरणा वहीं से आ रही है. सपना भी वही है, बस हम पूरा होने नहीं देंगे.

वहीं यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय शंकर सिंह ने भाजपा विधायक के इस बयान पर कहा कि तालिबान एक मनोवृत्ति है जो सभ्ी धर्मांध संगठन के अवचेतन में मौजूद रहती है. आरएसएस और भाजपा जिसकी राजनीति ही धर्मांधता पर टिकी है, वह तो तालिबान स्टाइल की बात करेगा ही.

भाजपा विधायक का यह तालिबानी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो की काफी आलोचना कर रहे हैं.

लोग भाजपा विधायक के इस बयान को अलोकतांत्रिक करार दे रहे हैं. हालांकि भाजपा ने अपने विधायक के इस बयान से किनारा कर लिया है और इसे उनका निजी बयान करार दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here