बीजेपी के लिए दिन रात बैंटिंग करने वाले कारोबारी योग गुरू बाबा रामदेव के देसी घी को बीजेपी के सांसद ही नकली बता रहे हैं. मौजूदा पीएम और 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में देशभर में प्रचार प्रसार में बाबा ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी, देश वालों को यह बताया था कि मोदी जी आयेंगे तो अर्थव्यवस्था की व्यवस्था ठीक हो जाएगी, पेट्रोल डीज़ल सस्ता हो जाएगा, रूपया मजबूत हो जाएगा डॉलर का हाल बेहाल हो जाएगा।

बाबा बीजेपी के लिए इतना समर्पित हो गए थे कि कह दिया था भारत क्रांति-परिवर्तन के लिए तैयार है, परन्तु अब बाबा रामदेव की फजीयत खुद बीजेपी के नेताओं ने कर रखी है। बीजेपी के सांसद खुले मंच से बाबा रामदेव के पतांजलि घी को नक़ली बता रहे हैं सवाल उठा रहे है ?

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रामदेव के पतंजलि घी की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या नकली घी खाने से बच्चे स्वस्थ होंगे?

सांसद महोदय यहीं नहीं रूके आगे कहा कि आपके दरवाजे पर गाय या भैंस जरूर होनी चाहिए. दूध ही एक ऐसी चीज है, जो गांव में आसानी से मिल सकती है. अगर आपके घर में घी-दूध का इंतजाम नहीं होगा, तो बच्चा कैसे स्वस्थ होगा? क्या रामदेव का नकली घी खाने से बच्चा स्वस्थ होगा?’

पतंजलि घी के बाद भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह ने पतंजलि टूथपेस्ट को फर्जी बताते हुए कहा- एक बार मंजन किया तो मेरे दांत खराब होने लगे थे, मैंने तुरंत बंद कर दिया।

लेकिन सवाल पतंजलि के उत्पादों का है, तो यह भी सच है बाबा की फज़ीहत देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हुई है, 19 सितंबर, 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग ने पतंजलि के घी की जांच की, जिसमें यह उत्पाद तय पैरामीटर पर फेल हुए थे.अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट में पतंजलि के शर्बत के दो ब्रांड्स पर सवाल उठाए थे।

इसके अलावा 2017 में आयी एक ख़बर के मुताबिक, योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा बनाए गए 40 फीसद प्रोडक्ट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए थे. एक आरटीआई के जवाब में यह खुलासा हुआ था।

पतंजलि के दिव्या अमला रस और शिवलिंगी बीज उन उत्पादों में शामिल थे, जो गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में नाकाम रहे. इसके अलावा पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री को आर्मी कैंटीन में बैन कर दिया गया था. उसकी क्वालिटी परखने के बाद सरकारी लैब से रिपोर्ट के आधार पर कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने रोक लगा दी थी.

बीजेपी सांसद के आरोपों का जवाब देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट किया-

सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी, सज्जनता के संवाद को न समझने वाले, अनर्गल प्रलाप व बयानबाजी करने वाले, कभी घी का तो कभी टूथपेस्ट का खटराग अलापने वाले, अब महर्षि पतंजलि की आड़ लेकर जो ढोंग कर रहे हैं, उत्तर मिलेगा पर संविधान व कानून की मर्यादा के दायरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here