देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उन पर एक हजार का जुर्माना तय किया गया है।

इसी बीच सुल्तानपुर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सार्वजनिक मंच से एसपी को यह कहती हुई नजर आ रही है कि ये पूरे देश में है, मुझे मालूम है उनका काम है नियम रखना, लेकिन अगर मास्क नहीं है तो नहीं है। वो आदमी मरे हमारी बला से। लेकिन ऊपर पैसों की वसूली ना हो।

इस दौरान भाजपा नेता मेनका गांधी ने मीडिया को ब्लैकमेलर करार दिया। उन्होंने कहा कि रात में वेयरहाउस में जो किसी भी चीज की लोडिंग होती है तो उस दौरान पत्रकार आकर उसकी तस्वीरें खींचते हैं और उन्हें अखबारों में डालकर ब्लैकमेल करते हैं।

भाजपा सांसद मेनका गाँधी की ये वीडियो ट्विटर पर शेयर कर पत्रकार गौरव सिंह सेंगर ने लिखा कि भाजपा सांसद मेनका गांधी का घोर असंवेदनशील वक्तव्य- कप्तान से कहा जिले का आदमी मरे हमारी बला से मास्क न पहनने पर उसका चालान न हो… सांसद जी ने पत्रकारों को भी ब्लैकमेलर बताया !!!

मेनका गाँधी के इस विवादित बयान पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा है कि पत्रकार ब्लैकमेल करते है और नेता सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचते है। जनता सब जानती है।

गौरतलब है कि भाजपा और भाजपा समर्थकों द्वारा किसी भी सच्चे पत्रकार और मीडिया हाउस को बदनाम करना नई बात नहीं है। जो पत्रकार भाजपा सरकार की सच्चाई दिखाने की हिम्मत रखते हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और भाजपा समर्थकों द्वारा डराया धमकाया जाना आम बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here