murli manohar joshi
Murli Manohar Joshi

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद जहां विपक्षी दल वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार पर हमलावर हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व HRD मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने भी उन्हें पद से हटाए जाने की मांग कर दी है।

जोशी ने कहा कि सरकार ने वाइस चांसलर जगदीश कुमार से छात्रों और टीचरों से मिलकर विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और हठी बने रहे। उन्होंने कहा कि अब जगदीश कुमार को जेएनयू वाइस चांसलर के पद से हटा देना चाहिए। बीजेपी नेता ने ये बात ट्विटर के ज़रिए कही।

उन्होंने लिखा, “इस तरह की रिपोर्ट्स हैं कि HRD मंत्रालय ने दो बार JNU के वाइस चांसलर को फीस वृद्धि के मुद्दे को सुलझाने के लिए एक जायज वर्किंग फार्मूला लागू करने के लिए कहा था। उसे (वाइस चांसलर) को छात्रों और अध्यापकों से मिलकर बात करने की सलाह भी दी गई थी”।

जोशी ने लिखा, “यह खौफनाक है कि वाइस चांसलर ने सरकार के आदेश को लागू नहीं करने का हठ अपनाया। यह नजरिया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वाइस चांसलर को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए”।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले मानव संसाधन विकास सचिव अमित खरे ने एम जगदीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्हें वाइस चांसलर के पद से हटाना समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि शुल्क लागू नहीं किए जाने के छात्रों के दावे को लेकर HRD मंत्रालय शुक्रवार को फिर से जेएनयू वाइस चांसलर से बात करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here