नोटबंदी को लेकर लगातार हो रहे खुलासों के बीच के और खुलासा हुआ है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर बताया कि नोटबंदी के बाद भी 40 फीसदी कमीशन के बदले नोट बदले गए और इस ‘घोटाले’ के जरिए देश की आम जनता का पैसा लूटा गया। ये देशद्रोह है।

जारी की गई वीडियो में दिखाया गया है कि नोटबंदी के बाद अहमदाबाद के पास भाजपा के एक नेता ने 5 करोड़ रुपये मूल्य के चलन से बाहर हो चुके नोट बदले और इसके लिए 40 फीसदी कमीशन लिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि, “यह वीडियो सवाल उठाता है कि आम जनता कुछ हजार रुपये के लिए मुश्किल का सामना कर रही थी तो उस वक़्त गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ता के पास इतने पैसे कहाँ से आए?”

RTI से हुआ बड़ा खुलासा- RBI के मना करने के बावजूद मोदी सरकार ने की थी ‘नोटबंदी’

हालाँकि इस वीडियो को सिब्बल ने सत्यापित करने से इंकार किया क्योंकि यह वीडियो एक समाचार पोर्टल से डाउनलोड की गई है।

सिब्बल ने आगे कहा कि, “देश को फैसला करना है कि चौकीदार कौन है और चोर कौन है? यह भी तय करना है कि देशभक्त कौन है और देशद्रोही कौन है? आजाद भारत का नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसकी जाँच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here