मोदी के एक और चौकीदार खुद के घर में चोरी करते हुआ पकडे गए हैं. मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव के खिलाफ क्रिमिनल केस दायर हुआ. उनके साथ आठ और लोगों पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के दलाल से 2 .15 करोड़ रूपए लिए. इसके बदले उन्होंने उससे केंद्र सरकार में मनोनीत पद का वादा किया.

दलाल का नाम महिपाल रेड्डी बताया जा रहा है. ये हैदराबाद का रहने वाला है. महिपाल की पत्नी प्रवरणा रेड्डी ने सरूरनगर पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. राव पर आरोप लगाया की उन्होंने 2 .15 करोड़ के बदले फार्मा एक्सिल चेयरमैन पद दिलवाने का झूटा वादा किया.

शिकायतकर्ता ने राव पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जाली हस्ताक्षर के साथ नियुक्ति पत्र बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला लिख लिया है. मुरलीधर राव ने अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप को झुटलाया है और कहा की उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में कोई पार्टी बीजेपी को शिकंज में लेने का कोई मौका नहीं छोड़ सकती. कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर राधिका खेरा ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘चौकीदार की चोरों की टोली का एक और नगीना…’

बीजेपी के नेता और चौकीदार मुरलीधर राव ने ट्विटर पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी की उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर झूटी है. उन्होंने 24 अगस्त 2016 को इस मामले में खुद पर लगे फ़र्ज़ी आरोपों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी.साथ ही हैदराबाद और तिरुपति इ अन्य नेताओं ने भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. आगामी चुनाव में उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने अपने लॉयर से जल्द से जल्द सच सामने लाने को कहा है ताकि राजनीतिक इरादों का भांडा फोड़ हो सके. मुरलीधर राव पर सीआरपीसी की धारा 154 के तहत केस दर्ज हुआ है. मोदी राज्य के एक और चौकीदार खुद के घर में चोरी करते हुआ पकडे गए हैं. मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव के खिलाफ क्रिमिनल केस दायर हुआ. उनके साथ आठ और लोगों पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के दलाल से 2 .15 करोड़ रूपए लिए.

इसके बदले उन्होंने उस से केंद्र सरकार में मनोनीत पद का वादा किया. दलाल का नाम महिपाल रेड्डी बताया जा रहा है. ये हैदराबाद का रहने वाला है. महिपाल की पत्नी प्रवरणा रेड्डी ने सरूरनगर पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. राव पर आरोप लगाया की उन्होंने 2 .15 करोड़ के बदले फार्मा एक्सिल चेयरमैन पद दिलवाने का झूटा वादा किया.

शिकायतकर्ता ने राव पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जाली हस्ताक्षर के साथ नियुक्ति पत्र बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला लिख लिया है. मुरलीधर राव ने अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप को झुटलाया है और कहा की उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में कोई पार्टी बीजेपी को शिकंज में लेने का कोई मौका नहीं छोड़ सकती. कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर राधिका खेरा ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘चौकीदार की चोरों की टोली का एक और नगीना…’

बीजेपी के नेता और चौकीदार मुरलीधर राव ने ट्विटर पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी की उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर झूटी है. उन्होंने 24 अगस्त 2016 को इस मामले में खुद पर लगे फ़र्ज़ी आरोपों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी. साथ ही हैदराबाद और तिरुपति इ अन्य नेताओं ने भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. आगामी चुनाव में उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने अपने लॉयर से जल्द से जल्द सच सामने लाने को कहा है ताकि राजनीतिक इरादों का भांडा फोड़ हो सके. मुरलीधर राव पर सीआरपीसी की धारा 154 के तहत केस दर्ज हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here