लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव जारी है। वहीं मतदान करने पहुंचे बुलंदशहर से BJP के सांसद भोला सिंह (Bhola Singh) को नज़रबंद कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने पोलिंग बूथ के अंदर लोगों के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई। भोला सिंह पर ईवीएम के पास जाने का भी आरोप है।

इस आरोप पर BJP सांसद भोला सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। वह बोले, मैं मतदान कक्ष में व्यवस्था देखने गया था, ईवीएम के पास नहीं गया था। उन्होंने कहा कि लोग वोट डालकर बाहर आ रहे थे, और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे, मैंने लोगों को धन्यवाद बोला है।

राज ठाकरे ने की BJP को वोट ना देने की अपील- झूठ और नफरत फैलाने वालों को सत्ता से हटाए

वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी बूथ पर जा सकता है। वहां की व्यवस्था का निरीक्षण कर सकता है, यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। लेकिन ईवीएम नहीं देख सकता है। भोला सिंह की नजरबंदी के आदेश जारी होने के बाद कलक्ट्रेट में डीएम और एसएसपी बैठक कर रहे हैं।

साध्वी प्रज्ञा ने थामा BJP का हाथ, प्रशांत बोले- भाजपा ने एक आतंकी को अपना उम्मीदवार बनाया

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान जारी हैं। आज उत्तर प्रदेश की अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना सीट पर भी मतदान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here