राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सभी को चिंतित किया है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हफ्ते भर के लॉकडाउन की घोषणा की है।

हालांकि इसके बाद मजदूरों के विस्थापन की तस्वीरों ने दोगुना चिंतिंत किया है।

इसी के साथ ही अब राजधानी से एक ऐसी खबर आ रही है जिससे किसी बड़े अनहोनी की आशंका हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया साफ-साफ कह रहे हैं कि दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने वाला है और कुछ ही घंटे में हाहाकार मच सकती है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा- “ऑक्सिजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है.

ऑक्सिजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.”

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा-“दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है.

हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है . अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा.”

इसी आपात स्थिति को रेखांकित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली में ऑक्सीजन का घोर संकट है, मैं केंद्र से निवेदन करता हूं कि दिल्ली को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए, कुछ अस्पतालों में मात्र कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा है।

इसके साथ ही अगले बीच में अरविंद केजरीवाल और ज्यादा निवेदन करते हुए लिखते हैं-” मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन उपलब्ध कराए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here