मध्य प्रदेश के मामा यानि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समान नागरिकता कानून को लेकर दिया गया बयान बहस का मुद्दा बन गया है। समान नागरिकता कानून पर बात करते करते शिवराज सिंह चौहान के ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ वाला बयान दिया, जिसके बाद शिवराज कैबिनेट के मंत्री निशान पर आ गये।

जिस वक्त शिवराज सिंह चौहान यह बयान दे रहे थे ठीक उसी वक्त कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी मंच पर थे जिनकी चार पत्नियां हैं।

इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर है, प्रेम सिंह पटेल पांच बार प्रदेश के बड़वानी विधानसभा क्षेत्र से एमएलए रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने शपथ पत्र में चार पत्नियों का जिक्र किया था।

सीएम शिवराज सिंह बड़वानी जिले के चाचरिया में पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए थे। मंच से उन्होंने समान नागरिक संहिता का जिक्र किया और कहा कि मैं प्रदेश में एक कमेटी बना रहा हूं।

इसमें समान नागरिक संहिता की तरह ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ का नियम बनाया जाएगा। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह कहा कि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा शादी क्यों करे?

उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “पहले शिवराज अपनी कैबिनेट में तो इस बात का पालन कराएं. जिस सभा में स्टेज पर उन्होंने ये बात कही, वहीं कुछ लोग बैठे थे, उनकी स्थिति क्या है? क्या शिवराज जी से यह छुपा है”

बच्चन का कहना है कि शिवराज पहले अपनी कैबिनेट में इस बात को अमल में लाएं। उन्होंने सवाल किया, “मैं जानना चाहता हूं, क्या कॉमन सिविल कोड का पालन वह अपनी कैबिनेट में सभी से करवाएंगे।

जब विधानसभा का सत्र होगा तो मैं शिवराज सिंह जी से इस बारे में बात करूंगा। समान नागरिक संहिता बीजेपी का प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है।

केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारें समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा कर रही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा-पत्र में भी बीजेपी ने राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी इसी तरह का वादा किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here