‘देश जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’ ऐसा ही देखने को मिला कर्नाटक में. जहां एक महत्वपूर्ण बैठक में कर्नाटक के मंत्री सोते नज़र आ रहे हैं. ये बैठक कर्नाटक के कई इलाकों में आई बाढ़ को लेकर थी.

कर्नाटक के राज्यमंत्री आर अशोक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कर्नाटक कांग्रेस ने आर अशोक का मज़ाक उड़ाते हुए ये तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मंत्री जी सोते हुए साफ़ नज़र आ रहे हैं.

कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मंत्री आर अशोक की फोटो शेयर की हैं. तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है कि मंत्री सो रहें, ये बैठक राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा को लेकर थी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कर रहे थे.

कांग्रेस ने मंत्री आर अशोक की तस्वीरें ट्विट करते हुए लिखा कि- डूबने के कई प्रकार होते हैं. राज्य के लोग बारिश में डूब जाते हैं. मंत्री अपनी नींद में डूब रहे हैं. सोमवार को हुई इस बैठक में मंत्री की सोते हुए तस्वीरें लोग मज़े लेकर शेयर कर रहे हैं.

मीटिंग में सीएम बोम्मई ने बेंगलुरु में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहाकि पिछली कांग्रेस सरकार के कुशासन और पूरी तरह अनियोजित प्रशासन के कारण बेंगलुरु की ये हालत हुई है.

यह कांग्रेस के खराब प्रशासन का नतीजा है. उन्होंने झीलों को बनाए रखने के बारे में कभी नही सोचा.

लगातार जारी भारी बारिश की वजह से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं.

सीएम बोम्मई ने कहाकि सरकार ने बाढ़ की स्थिति के प्रबंधन के लिए 300 करोड़ रुपए जारी करने का फ़ैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here