देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने भी टेंशन बढ़ा दी है.

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा- “1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया. 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.”

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2013 के पीएम मोदी के महंगाई पर किए ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की विफलताओं के चलते आज रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 860 रुपये हो गई है.

सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को उज्ज्वला योजना का पाखंड बंद कर देना चाहिए.

आगे उन्हो्ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले साल से सब्सिडी देना भी बंद कर दिया है. जब केंद्र में उनकी सरकार थी, तब सरकार 1,47,000 करोड़ की सब्सिडी देती थे. अब ये महज 12000 करोड़ ही रह गया है.

आज अगर विपक्ष सरकार से महंगाई की बात करता है, तो सरकार नेहरू के दौर की बात करने लगती है. सरकार को अब ये ठीकरा फोड़ना बंद कर देना चाहिए.

गौर करने वाली बात है कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है.

एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here