देश के कई राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले अब एक बार फिर भाजपा अपनी बिगड़ी हुई छवि को सुधारने की कोशिश में जुट गई है।

इसी के चलते हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई राज्यों में अन्य वितरण महोत्सव का आयोजन किया गया था।

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को बांटे जाने वाले ज्यादातर अनाज में पत्थर और कूड़ा करकट पाया गया है। जिसकी तस्वीरें जनता सोशल मीडिया पर देख चुकी है। अब मध्य प्रदेश से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मध्यप्रदेश में अन्न वितरण महोत्सव में करोड़ों रुपए का कीड़ा लगा अनाज वितरित किया गया है।

बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को अनाज मुहैया करवाया जा सके। इसके तहत मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी।

लेकिन इस योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे राशन से पता चलता है कि सरकार गरीबों की मजबूरी की आड़ में अपना चुनावी फायदा ही कर रही है।

गरीब परिवारों में घटिया स्तर का अनाज वितरित किया जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें सड़ा हुआ अनाज मिलने की शिकायत की है। इस तरह का अनाज खाकर गरीब परिवारों के लोग बीमार पड़ सकते हैं।

इस मामले में भाजपा सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर भी आ गई है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने जनता में वितरित किए गए राशन की थैलियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें छपाई हैं।

जिसका साथ मकसद यह है कि आने वाले चुनाव में पार्टी का प्रचार प्रसार हो सके। लेकिन इन राशन की थैलियों में दिया गया राशन लोगों के खाने लायक तक नहीं है।

जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा ने राशन बांटने के नाम पर गरीबों के साथ मजाक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here