यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक उमेश मलिक का जमकर विरोध हुआ है. किसानों ने उनकी कार पर कालिख फेंक दी. गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी पर पथराव भी किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिसौली गांव गए हुए थें.

यहां पर जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि थें.

इसी दौरान लोगों ने उनका विरोध शुरु कर दिया. उमेश मलिक मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने लगे.

भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि विधायक की गाड़ी पर पथराव शुरु कर दिया गया जिससे विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

विधायक ने जैसे तैसे समर्थकों के साथ भाग कर अपनी जान बचाई. विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. विधायक ने हमले का आरोप भारतीय किसान यूनियन पर लगाया है.

विधायक ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के लोगों के इस हमले में उनके सहायक धर्मेंद्र कुमार और बॉडीगार्ड दीपक का गंभीर चोटें लगी हैं. विधायक ने कहा है कि वह इस घटना के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि रुझान आने लगे हैं. परिणाम आने बाकी हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक उमेश मलिक पर हल्ला बोल दिया गया है. गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं और गाड़ी पर काला तेल फेंक दिया गया है.

सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गहराई से किसानों की टोह लेने एक गांव गए हुए थें, उल्टे पांव जान बचा कर भागना पड़ा. इसे कहते हैं बक्कल तारना.

मालूम हो कि किसान आंदोलन को लेकर भाजपा और किसानों के बीच विवाद गहराता ही जा रहा है. लगातार किसानों और भाजपा नेताओं के बीच झड़प की खबरें आती रहती हैं.

खास कर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह हिंसक संघर्ष में तब्दील हो चुका है. भाजपा विधायक उमेश मलिक अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.

पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारत में उनकी सरकार अब कभी नहीं बन सकती.

उन्हें सरकार बनाना है तो पाकिस्तान चले जाएं. अखिलेश यादव को पाकिस्तान भेजते भेजते भाजपा विधायक उमेश मलिक को जनता ने आईना दिखा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here