भाजपा शासित असम के दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास 7 ट्रकों को आगे के हवाले किए जाने की खबर सामने आई है। जिसमें पांच ट्रक चालकों की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि दीमा हसाओ केउमरंगसो- लंका रोड पर कुछ संदिग्ध उग्रवादियों ने रात को 7 ट्रकों में आग लगाई थी। इससे पहले उन संदिग्ध उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी की।

इस मामले में असम पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे संदिग्ध डीनलए उग्रवादी समूह का हाथ हो सकता है।

वहीं जिले के एसपी का कहना है कि असम राइफल्स की मदद से पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है।

इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें कुछ ट्रकों को आग में जलते हुए देखा जा सकता है। असम में इस तरह की आतंकी घटना का होना राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करता है।

इस मामले में अब विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इस मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘असम कहाँ है ? भारत या अफगानिस्तान में ? वहाँ किसकी सरकार है संघियों की या तालिबानियों की ? 5 ट्रक चालक जिन्हें जिंदा जला दिया गया, वह भारतीय थे या पाकिस्तानी आतंकी ? आयेगा तो मोदी ही … धन्यवाद

बताया जाता है कि इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई हैं। घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं, जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि इस वक्त असम और मेघालय के बीच चल रहा सीमा विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों राज्यों के नागरिकों द्वारा बड़ी तादाद में सीमा पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here