सभी भारतीयों के लिए बुरी खबर है. एक ओर जहां कोरोना की दोनों लहर, लगातार हुए लॉकडाउन से सभी की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई, वैसे विकट दौर में महंगाई का डबल झटका लगने जा रहा है.

जल्द ही भारतीयों के मोदी जी वाले अच्छे दिन आने वाले हैं. खबर आ रही है कि घरेलू गैस के दाम दोगुने होने जा रहे हैं.

अगर खबर सही है तो अप्रैल के महीने से हर भारतीय परिवार के बजट का गड़बड़ होना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरना शुरु कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर लिखा है कि

भाजपा के राज में चुनाव तक बस अच्छे दिनों का झांसा है. जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, वैसे ही महंगे दिन जनता के लिए परेशानी का सबब बनेंगे.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अप्रैल से रसोईं गैस की कीमत दोगुनी हो सकती है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. सरकार के पास महंगाई रोकने का कोई इंतजाम नहीं है.

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने भी कहा है कि “इस खबर से आपको घबराना नहीं है. बस हिमाचल प्रदेश की तरह उपचुनाव में भाजपा को यूपी में भी सबक सीखा देना है.

इसके बाद एलपीजी की कीमतें दोगुनी होने की जगह आधी होने की संभावना है.

 

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे विश्व में गैस की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. अप्रैल के महीने तक भारत भी इससे प्रभावित होगा.

इससे देश में घरेलू गैस की कीमतें दोगुनी हो सकती है. न सिर्फ घरेलू गैस की कीमतें बल्कि सीएनजी, पीएनजी और बिजली की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा.

देश की बहुसंख्यक जनता पहले से ही संकट से जूझ रही है, उसके बाद महंगाई का यह अटैक कई परिवारों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

सरकार को अभी से ही इस समस्या के समाधान में जुट जाना चाहिए था लेकिन सरकार है कि उसे चुनाव प्रचार से फुरसत ही नहीं.

केंद्र से लेकर राज्यों तक की सरकारें सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. ऐेसे में देश की जनता सिर्फ भगवान भरोसे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here