सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा देश अब बेहद खतरनाक मुहाने पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। आम तौर पर हिंदू मुसलमान जैसी चीजों से दूर रहने वाला दक्षिण भारत भी अब सांप्रदायिकता की आग में धू-धूकर जल रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें कर्नाटक के शिमोगा में मुस्लिम बहुल इलाके आजाद नगर में कट्टरपंथी संगठन के सदस्यों द्वारा मुसलमानों के घरों पर हमला कर दिया गया है। घरों पर पत्थरबाजी की जा रही है।

पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर अपलोड किया है और लिखा है कि आज कर्नाटक का शिमोगा दंगों की चपेट में हैं। ये ऐसी बात नहीं थी जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। सभी लोग इस बात से वाकिफ थें और पहले से चेतावनी दे रहे थें कि धर्म के आधार पर लोगों को मत भड़काओ। आज पूरा कर्नाटक बारुद के ढेर पर जाकर खड़ा हो चुका है। न जाने, कितने निर्दोष लोग इस माहौल के शिकार होंगे। सरकार चाहती तो इसे रोक सकती थी।

श्याम मीरा सिंह ने आगे लिखा है कि लोगों के घरों और उनकी संपत्तियों में आग लगाई जा रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। कर्नाटक और केंद्र की सत्ताधारी भाजपा पर सीधे आरोप लगाते हुए पूर्व पत्रकार ने लिखा है कि इसी आग का इंतजार भाजपा इतने दिनों से कर रही है।

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इन वीडियोज को रिट्वीट करते हुए कहा है कि क्या कर्नाटक को 2002 की तरफ धकेला जा रहा है ! पुलिस कहां हैं ? सरकार कहां है ? ये लिखते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस बोम्मई को टैग करते हुए पूछा है कि पीएम और सीएम कहां हैं ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनार्टक के शिमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने अल्पसंख्यक बहुल इलाके में प्रदर्शन किया. कई वाहनों में आग लगा दिया गया. कई घरों पर हमला कर दिया गया।

प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दिया गया है। हिंसा, प्रदर्शन और तनाव को देखते हुए इलाके के स्कूल और कोचिंग संस्थानों को अगले दो तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस इसे हिजाब विवाद से जोड़ कर भी देख रही है क्योंकि पिछले दिनों हिजाब के विरोध में जो प्रदर्शन हुआ, उसमें यह युवक भी शामिल था, जिसकी हत्या के बाद तनाव पैदा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here