हिजाब का विवाद बिहार तक पहुंच चुका है। घटना बेगूसराय के मंसूरचक गांव स्थित यूको बैंक का है। बैंक में एक खाताधारक लड़की पैसा निकालने पहुंची। लड़की ने हिजाब पहन रखा था। बैंक कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने लड़की से हिजाब उतारने की बात कही। आरोप है कि उन्होंने हिजाब ना उतारने पर पैसा ना देने की धमकी दी।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की के पिता कहते नजर आ रहे हैं कि पहले भी बच्ची हिजाब पहनकर ही बैंक आती थी। कैश डिपोजिट करवा कर ले भी जाती थी। पहले कभी दिक्कत नहीं हुई लेकिन कर्नाटक की घटना के बाद ऐसा किया जा रहा है।

वीडियो में लड़की के पिता बैंक कर्मियों से अमुक नोटिस को मांग रहे हैं जिसके मुताबिक हिजाब पहने खाताधारक को कैश नहीं देना है। बैंककर्मी कोई भी नोटिस दिखाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। खाताधारक लड़की के पिता का कहना है कि अगर नोटिस नहीं है तो लिखकर ही दे दीजिए कि हिजाब पहनी खाताधारक को पैसा नहीं दे सकते। हालांकि लड़की और उसके पिता के किसी भी सवाल का बैंक कर्मियों के पास कोई जवाब नहीं था। वो बस लड़की को वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामला 10 फरवरी का है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो अब वायरल हुआ है। मंसूरचक प्रखंड के कस्तूरी गांव निवासी मोहम्मद मतीन आलम की बेटी शवा तबस्सुम 10 फरवरी को मंसूरचक यूको बैंक में पैसा निकालने के लिए गई थीं। शवा का कहना है कि निकासी फॉर्म भरने के बाद जब उनका नंबर आया तो बैंक कैशियर ने कहा कि हिजाब हटाने के बाद ही रुपया दिया जाएगा। शवा ने इसका विरोध किया और कहा कि हम हिजाब नहीं हटाएंगे और पैसा लेकर जाएंगे। काफी विवाद के बाद भी पैसा नहीं दिया गया तब मैंने अपने पिता और भाई को बुलाया। जिसके बाद विवाद हुआ और पैसा दे दिया। छात्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here