भाजपा शासित उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की वजह से पूरा प्रदेश बुरी तरह से धधक रहा है। राज्य की करोड़ों की वन संपदा इस आग में पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि राज्य की रावत सरकार जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद भी ले रही है।

बताया जा रहा है कि जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह ऐलान किया है कि प्रत्येक डिवीजन की जो भी टीम सबसे पहले आग बुझाएगी। उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा।

दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगी हो। इससे पहले भी इस तरह की आग से कई जंगल खाक हो चुके हैं।

गर्मी के मौसम में अक्सर पहाड़ों के जंगलों में आग लग जाती है। जिससे वन संपदा और लोगों का काफी नुकसान होता है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पेड़ की डाली से आग बुझाते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के वनमंत्री की इस वीडियो पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पर तंज कसा है।

कांग्रेस नेता ने लिखा है कि “कैमरे के खातिर उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग एक पौधे से बुझाते ये महाशय उत्तराखंड के वनमंत्री है, महोदय, ये जंगल की आग है जो कैमरे पर नौटंकी से नही सरकार के व्यापक प्रयासों से ही बुझ सकती है।”

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।

वन विभाग के आंकडों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 85 और वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here