पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल अक्सर क्षेत्र में अपनी गैरमौजूदगी की वजह से चर्चा में रहते हैं. सनी देओल एक बार फिर से नई वजह से चर्चा में हैं.

उन्होंने अपने सांसद के लेटरपैड से एक विधायक की बेटी के लिए कंपनी ने नई गाड़ी देने की मांग कर दी है. इसे लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.

सनी देओल ने सुजानपुर के भाजपा विधायक की बेटी को जल्द से जल्द थार गाड़ी देने के लिए महिंद्रा कंपनी को पत्र लिखा है. पत्र के लीक हो जाने के बाद सनी देओल आलोचनाओं से घिर गए हैं.

सुजानपुर के भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू की बेटी को थार गाड़ी की जरुरत है. इसे लेकर सनी देओल ने एक पत्र महिंद्रा कंपनी को लिख दिया और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द थार गाड़ी की डिलीवरी कर दी जाए.

सनी देओल के इस पत्र पर उनके क्षेत्र के लोगों ने कड़ा एतराज जताया है. लोगों का कहना है कि वो जनता का काम करने के लिए सांसद चुने गए हैं लेकिन वो लोगों की जरुरतों को पूरा करने की बजाय विधायक की बेटी को गाड़ी दिलाने के लिए पत्र लिख रहे हैं.

सनी देओल के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के लोग कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र के हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन एक बार भी सनी देओल ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की मांग मानने की बात नहीं कही लेकिन विधायक की बेटी को थार गाड़ी देने के लिए उन्होंने पत्र लिख दिया.

पंजाब कांग्रेस में मंत्री अरुणा चौधरी के पति अशोक चौधरी ने सनी देओल पर हमला बोलते हुए कहा है कि सनी देओल को कायदे से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वह ये सब छोड़कर फिजूल के काम कर रहे हैं. उनके पास थार के लिए समय है लेकिन पंजाब के लिए नहीं.

कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने कहा कि वह जनहित के काम करने की बजाय एक विधायक की बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपने लेटरपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लगातार सनी देओल इस पत्र की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि क्षेत्र से तो माननीय गायब रहते ही थें, बस अब इसी काम की कमी रह गई थी.

एक शख्स ने लिखा है कि शुक्र है, विधायक की बेटी को थार दिलाने के बहाने ही सही सनी देओल ने कुछ काम करना तो शुरु किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here