19 जुलाई से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र की अब तक की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही है। विपक्षी दलों द्वारा जहां सरकार को पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की जा रही है। इसके चलते अब तक कई बार दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित हो चुकी है।

वहीं सरकार इन मुद्दों पर बहस करने से भाग रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि लोकसभा में सरकार द्वारा दो बिलों को पास करने की मंजूरी दे दी गई है।

यह दो बिल हैं भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2021 और तर्देशीय पोत विधेयक, 2021

इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि

संसद ठप्प पड़ी है, लेकिन धड़ाधड़ बिल पास हो रहे है। फिर संसद सत्र बुलाते ही क्यों हो, BJP कार्यालय में ही कानून बना लो!”

दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया।

वहीँ बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय वेसल विधेयक, 2021 को पेश किया। इन दोनों ही विधेयकों को बिना किसी बहस के ही सदन में पास कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से लेकर अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से चल नहीं पाई है। पेगासस जासूसी मामले और किसानों के मुद्दे पर भले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में अब तक बहस नहीं हो पाई।

लेकिन यह दोनों मुद्दे ही काफी चर्चा में बने रहे हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया जा रहा है।

ऐसे में सरकार द्वारा विपक्ष के साथ बहस किए बिना ही दो बिल पास किए जाना। देश के लोकतंत्र में सवाल खड़े करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here