लगता है कि इन दिनों भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस और ट्वीटर के बीच कोई अदावत चल रही है.

पहले तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीटर अकाउंट लॉक कर दिया गया. अब उसके बाद कांग्रेस पार्टी के भी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को लॉक कर दिया गया.

ट्वीटर की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस गर्म है. कांग्रेस की ओर से अब ट्वीटर के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि ट्वीटर ने सबसे पहले हमारे नेता राहुल गांधी जी का अकाउंट लॉक कर दिया.

उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अकाउंट लॉक किया गया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं की बारी आई और अब कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया है.

श्रीनिवास ने कहा कि ट्वीटर खुलकर भाजपा के एक संगठन की तरह काम कर रहा है और कांग्रेस के विरुद्ध बैटिंग कर रहा है.

इस घटना पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा है कि हम भारत में रह रहे हैं या फिर नॉर्थ कोरिया में. नॉर्थ कोरिया से श्रीनिवास का आशय तानाशाही शासन व्यवस्था से था.

कांग्रेस ने ट्वीटर द्वारा उनके आधिकारिक अकाउंट को लॉक कर दिए जाने की जानकारी फेसबुक के जरिए दी.

कांग्रेस की ओर से फेसबुक पर लिखा गया है कि जिस दौर में हमारे नेताओं को जेलों में डाल दिया गया था, तब तो हम डरे नहीं तो अब ट्वीटर अकाउंट बंद कर देने से हम नहीं डरने वाले हैं.

कांग्रेस ने दो टूक शब्दों में कहा कि ट्वीटर ने हमारा अकाउंट भले ही बंद कर दिया हो लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हम कांग्रेस हैं. हम जनता की आवाज हैं. हम लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे.

कांग्रेस ने कहा है कि हमने एक बलात्कार पीड़िता बच्ची को इंसाफ देने के लिए आवाज उठाई है. अगर एक मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे. सत्यमेव जयते.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को लॉक किए जाने पर सफाई देते हुए ट्वीटर ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा हमारे नियमों का उल्लंघन किया गया है.

चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी भी कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट को डिलीट नहीं किया. यही वजह है कि एनसीपीसीआर द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद ट्वीटर ने एक्शन लिया और इस तरह से कई अकाउंट बंद कर दिए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here