yogi chinmayanand
Yogi Chinmayanand

यौन शोषण के आरोपी पू्र्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने जमानत पर फैसला सुनाते हुए चिन्मयानंद को रिहा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने 16 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बता दे कि स्वामी चिन्मयानंद पर खुद उनके ही कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली 23 वर्षीय लॉ की छात्रा ने रेप करने का आरोप लगाया था। चिन्मयानंद के कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने कई तरह का सनसनीखेज खुलासा भी किया था।

पूर्व मंत्री और BJP नेता चिन्मयानंद को हाईकोर्ट ने दी जमानत, बेटी नहीं बलात्कारी बचाए जा रहे हैं?

वहीं स्वामी चिन्मयानंद को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- योगी जी मुबारक हो, चिन्मयानंद आपके सहयोग से जेल से छूट गए। जिसे फांसी होनी चाहिए थी वो आज़ाद है और पीड़िता जेल में है। इसी को कहते हैं मनु का विधान।

गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने अपने 12 पन्नों की शिकायत में और SIT को दर्ज कराये बयान में बताया था कि चिन्मयानंद मुझ पर मालिस करने का भी दबाव डालता था। हमने अपने बचाव के लिेए और चिन्मयानंद की करतूतों को सामने लाने के लिए चश्में में गुप्त कैमरा लगाकर मालिस करने के दौरान वीडियो बनाया था।

रेप पीड़िता पर आरोपियों ने फेंका तेजाब, UP संभालने के बजाय दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं योगी

पीड़िता का मालिस करते वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस ने चिन्मयानंद को 20 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था। साथ ही वीडियो सामने आने के बाद पूरे सियासी गलियारो में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद बीजेपी पर पूरा विपक्ष लामबंद होकर हमला करता रहा।

चिन्मयानंद ने भी पीड़िता और उसके दोस्तों पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और पांच करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पीड़िता को दिसंबर में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here