राष्ट्रगान से ‘उत्कल बंग’ शब्द गायब कर बीजेपी बंगाल हार का बदला ले रही है. ये आरोप उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर लगाए हैं.

दरअसल मामला यूपी के कौशांबी ज़िले से जुड़ा हुआ है. ज़िले के परिषदीय विद्यालयों के लिए शासन की तरफ़ से जो किताबे भेजी गईं हैं, उनमें पांचवीं की हिंदी की किताब में राष्ट्रगान से उत्कल और बंग शब्द गायब है. जिसके बाद ये मुद्दा तूल पकड़ गया.

करीब ढाई लाख किताबों में राष्ट्रगान से उत्कल बंग शब्द गायब है. विपक्षी दलों ने इस बात को लेकर बीजेपी के खिलाफ़ तलवारें खींच ली हैं. अखिलेश यादव ने इस खबर की कटिंग ट्वीट की है.

हालांकि मामले ने तूल पकड़ा तो ज़िला प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए इसे प्रिटिंग मिस्टेक बताया. लेकिन कांग्रेस ने सरकारी किताबों में इतनी बड़ी गलती को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला.

कांग्रेस ने कहाकि बीजेपी बंगाल हार का दर्द भुला नहीं पा रही है, इसलिए राष्ट्रगान की पक्तियों से उत्कल और बंग राज्य का नाम जानबूझकर नहीं छपवाया गया है.

जिन किताबों में यह गलती है वह कक्षा-5 में पढ़ाई जाती है. किताब का नाम “वाटिका” है. इस किताब का लास्ट पेज पर राष्ट्रगान लिखा है.

इसमें पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा-द्राविड़…के बाद उत्कल बंग शब्द नहीं है. फिर सीधे 5वीं लाइन विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा…से शुरू है.

इसकी जानकारी बच्चों ने शिक्षकों और अभिभावकों को दी तो हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने तत्काल मामले की जानकारी बीएसए को दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here