कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को हमेशा ही किसान विरोधी बताया है। किसान आंदोलन का समर्थन कर रही सभी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को अब इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इन कृषि कानूनों का विरोध तेज़ कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसान अब उन पर यकीन नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे असत्याग्रह के लंबे इतिहास को देखते हुए किसानों को उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि “15 लाख हर भारतीय नागरिक के अकाउंट में आएगा। युवाओं को दो करोड़ नौकरियां हर साल मिलेगी। मुझे 50 दिन दीजिए, मैं सब ठीक कर दूंगा। हम 21 दिनों में कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत लेंगे।

अब कोई भी हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं कर पाएगा देश के किसान अब मोदी जी पर विश्वास नहीं करते क्योंकि उनके असत्याग्रह का इतिहास काफी लंबा हो चुका है।”

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलनों को एक महीना हो चुका है।

भाजपा के नेता इस आंदोलन को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। उन्होंने सरकार को यह संदेश दे दिया है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता वह यहां से वापस नहीं जाएंगे।

विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के विरोध और किसानों के आंदोलन के बावजूद मोदी सरकार अपने फैसले से डिगती हुई नजर नहीं आ रही है।

जहां किसान तीनों कानूनों को वापस लेने से कम पर बातचीत करने को तैयार नहीं है वहीं सरकार बार-बार यही बात दोहरा रही है कि नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here