हरियाणा और दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन धीरे-धीरे विराट रूप ले रहा है। उत्तर भारत में भारी तादाद में लोग किसान आंदोलन से जुड़ रहे हैं।

कई लोग जहां आंदोलन में शामिल होकर प्रदर्शनकारियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। वहीँ सोशल मीडिया पर भी लोग किसानों के समर्थन में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में किसानों के समर्थन में नारेबाजी की गई है। इस वीडियो को न्यूज़ एंकर और रिपोर्टर साहिल मुरली मेंघानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पंजाब और हरियाणा से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन कोच में मोदी सरकार और खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में सफर कर रहे लोगों के बीच किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। इसके साथ ही मोदी सरकार और खट्टर सरकार मुर्दाबाद कि नारेबाजी की गई है।

किसानों ने इस दौरान सरकार से अपना हक मांगते हुए कहा कि साडा हक़ इथे रख। बता दें, ग्रीन लाइन पर दौड़ने वाली दिल्ली मेट्रो टिकरी बॉर्डर से होकर हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंचती है।

गौरतलब है कि आज किसान आंदोलन का 35वां दिन है। आज सरकार और किसान संगठनों में बातचीत होगी। जिसके लिए किसान नेता दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। इस बैठक से पहले किसानों ने साफ़ कह दिया है कि वह अपनी मांगों पर अडिग हैं।

किसान संगठनों का कहना है कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी देनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो यह आंदोलन चलता रहेगा। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन में अब महिलाओं और बच्चों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here