देश का मीडिया इस वक्त मोदी सरकार की चाटुकारिता करने में इस कदर डूब गया है कि उन्हें विपक्ष नजर आना ही बंद हो गया है।

अक्सर डिबेट शो में कांग्रेस नेताओं से ये पूछा जाता है कि मोदी सरकार तो अपना काम सही ढंग से कर रही है। लेकिन विपक्ष कहां है? राहुल गांधी कहां है?

इसी बीच न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ द्वारा आयोजित एक शिखर सम्मेलन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसमें कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने न्यूज़ एंकर को इस मामले में जमकर लताड़ लगाई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज़ एंकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से सवाल कर रही थी कि अगर उत्तर प्रदेश में इतनी कानून व्यवस्था खराब है। तो कहां है समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कहां है कांग्रेस की प्रियंका गांधी ?

जिसका जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपने बहुत ही अच्छा सवाल किया है। आप अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी को अपने न्यूज़ चैनलों पर दिखाना शुरू कर दीजिए।

यहां पर बैठे विपक्ष के लोगों को दिखाना शुरू कर दीजिए। इस वक्त देश में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर चल रहा है।

एबीपी न्यूज़ चैनल ने इस मुद्दे पर कितने शो किए हैं। पहले आप इस बात की मुझे जानकारी दीजिए। एबीपी न्यूज़ चैनल ने देश के लोगों की समस्या पर एक भी फोन नहीं किया है।

इस दौरान न्यूज एंकर पर बरसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा प्रहरी है, ये आप लोग भूल गए हैं।

यह मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरण वंदन करता है और विपक्ष से सवाल करता है। न्यूज़ एंकर द्वारा सवाल किए जाने पर कि कांग्रेस ने पेट्रोल के मुद्दे पर कितने प्रदर्शन किए हैं।

जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने देश के कई राज्यों जिलों और शहरों में प्रदर्शन किए हैं।

लेकिन मीडिया हमें दिखाता नहीं है और सोशल मीडिया अगर दिखाता है। तो उसे कंट्रोल किए जाने की बात हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here