लोकसभा चुनाव के बाद जनता का मन बदल चुका है? ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के बाद अब राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 74 में 39 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया है। वही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली बीजेपी सिर्फ 29 सीटें ही जीत पाई है।

दरअसल एक महीने पहले लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने 25 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी। मगर पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर सबको चौका दिया। जिला परिषद सीटों में बात करें तो कांग्रेस ने वहां भी बीजेपी को अपने आसपास भटकने भी नहीं दिया है।

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस-JDS ने मारी बाज़ी, संजय बोले- एक हफ्ते में वोटर इतना बदल गया, कैसे?

30 जून को जिला परिषद सीटों के लिए हुए इस उपचुनाव में कांग्रेस ने 7, बीजेपी ने 1 और 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। आयोग ने 22 जिलों के 48 सरपंचों के नाम की भी घोषणा की, जिसमें से 12 निर्विरोध चुने गए।

नतीजे आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने लिखा- आज आए पंचायती राज उपचुनावों के नतीजे सुखद हैं। मतदाताओं का आभार और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम विजयी उम्मीदवारों को बधाई।

फिलहाल ये जीत राजस्थान में कांग्रेस के लिए राहत भरी तो है। मगर इस जीत के साथ एक बार फिर सवाल ये ज़रूर उठेगा की आखिर दो महीने के अंदर मतदाता का मन इतना कैसे बदल गया की वो बीजेपी की जगह उस कांग्रेस को वोट कर रही है जिसे उसने लोकसभा में एक सीट के लायक भी नहीं समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here