अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। उनके ख़िलाफ़ कर्नाटक के बेलागवी में पुलिस में आपराधिक शिकायत दर्ज हुई है।

उनपर आरोप है कि बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था।

एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ ये शिकायत बेलागवी के वकील हर्षवर्धन पाटिल ने दर्ज कराई है। वकील ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत देश की जनता को उन किसानों के खिलाफ भड़का रही हैं, जो वास्तव में किसी वजह से आंदोलन कर रहे हैं।

पाटिल ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कंगना के खिलाफ सेक्शन 153, 153 (A), 503, 504, 505 (1), 505 (B), 505 (C) और 505 (2) के तहत चार्ज लगाने की अपील की है।

कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज शिकायत की पुष्टि बेलागवी पुलिस कमिश्नर के थियागराजन ने भी की है। उन्होंने बताया कि वकील के आरोपों के आधार पर कंगना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कमिश्नर ने कहा कि हम शिकायत के आधार पर जांच और कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार किसान आंदोलन की आलोचना कर रही हैं।

उन्होंने पिछले साल 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था, ‘लोगों ने सीएए के बारे में गलत सूचना और अफवाह फैलाई, जिससे कारण दंगा हुआ और अब वही लोग किसान बिल के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे हैं, वे आतंकवादी हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के जवाब में भी आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी बताया था। उन्होंने कहा था कि आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं।

कंगना के इन्हीं ट्वीट्स को लेकर वकील पाटिल ने उनके ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

वकील ने कहा है कि अगर पुलिस उनकी शिकायत पर कंगना के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज नहीं करती और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करती तो वह अदालत का रुख़ करेंगे।

पाटिल ने यहां यह भी कहा कि वह उन बॉलीवुड सितारों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाएंगे जो आंदोलन कर रहे किसानों का अपमान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here