छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम में आई खराबी के बाद बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगा है। बिलासपुर जिले के मरवाही विधानसभा में एक बूथ में ड्यूटी कर रहे एक पीठासीन अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। पीठासीन अधिकारी कमल तिवारी पर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के आरोप लगे है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें ईवीएम खराबी के बाद अब अजीत जोगी के जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने एक पीठासीन अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है।

इसके अलावा मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पेंड्रा के एक और मतदान कर्मचारी के खिलाफ आरोप लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ चुनाव: 130 पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब होने के कारण मतदान रुका, कांग्रेस बोली- ये BJP का षडयंत्र है

इस कर्मचारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। इस पर भी भाजपा के पक्ष में वोटिंग करवाने का आरोप लगाया गया है। दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 72 सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग जारी है। रायपुर रायपुर ग्रामीण कर्वधा जांचगीर  चांपा, दुर्ग और बालोद समेत कई विधानसभा क्षेत्रों के 50 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here