मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने जा रहे बीजेपी नेताओं और विधायकों की जमकर किरकिरी हो रही। लगातार बीजेपी के नेताओं को जनता के बीच विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

ताजा मामला उज्जैन के नागदा खाचरोद से सामने आया है। जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत से नाराज़ एक शख्स ने उन्हें जूते का हार पहना दिया। इस बात से नाराज़ शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार शाम की है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीजेपी विधायक और कैंडिडेट दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाकर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करता है।

मध्य प्रदेश में स्मृति ईरानी के बाद अब मोदी की रैली में भी नहीं जुटे लोग, चलती क्लास से उठा लाए हजारों बच्चे

पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं।

हालांकि वीडियो को ग़ौर से देखने पर पता चलता है कि जिस शख्स ने जूतों की माला पहनाई है वो बीजेपी का ही कार्यकर्ता है क्योंकि वीडियो में उसके सिर पर भगवा रंग की टोपी दिखाई दे रही है।

मध्यप्रदेश में ना ‘मोदी लहर’ ना ‘मामा लहर’ ! भाजपा ने 39 टिकट बेटे-बहू और रिश्तेदारों को थमाए

चुनावी समर में बीजेपी नेताओं की किरकिरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी दो दिन पहले ही शाजापुर के दुपाड़ा गांव में भी एक बीजेपी विधायक को लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा था।

तब बीजेपी विधायक अरुण भीमावद इलाके में विकास न होने से नाराज़ ग्रामीणों से पिटते-पिटते बचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here